ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

पुणे इंटरनेशल एयरपोर्ट की बाउंड्री वाल से सटकर रातोंरात उग गई मजार


पुणे के लोहगाँव में स्थित पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की बाउंड्री वॉल को एक कथित अवैध मजार की वजह से बदलना पड़ा है। सड़क के किनारे चल रही दीवार मजार के पास अंदर की ओर मुड़ जाती है, ताकि इस इस्लामी ढाँचे को जगह मिल सके। इस मजार को लेकर शिकायत दर्ज की गई है कि ये अवैध है और पहले यहाँ नहीं थी।
शिकायत नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल के दफ्तर में दी गई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि इस अवैध मजार की वजह से सड़क पर ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ गई है, और इसे हटाने की माँग की गई है।

इस सड़क से रोजाना आने-जाने वाले शख्स ने बताया कि ये मजार अचानक से बन गई, जिसके बाद हवाई अड्डे की दीवार को मोड़ना पड़ा। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि रातों-रात मजार न सिर्फ बनकर खड़ी हुई, बल्कि एयरपोर्ट की बाउंड्री भी टेढ़ी कर दी गई, ये कोई छोटा काम नहीं है। ऑपइंडिया से बात करते हुए एक सूत्र बताया कि इसकी शिकायत मंत्री तक पहुँच गई है, जल्द ही एक्शन हो सकता है।

ये मामला अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि ऐसी अवैध धार्मिक संरचनाएँ आए दिन बनती जा रही हैं। नियमों के मुताबिक, सार्वजनिक या प्रतिबंधित जमीन पर बिना इजाजत कोई ढाँचा नहीं बन सकता, लेकिन फिर भी ये मजार जैसे ढाँचे बन रहे हैं, जिससे चिंता बढ़ रही है।


Post a Comment

0 Comments