लखीमपुर खीरी 15 फरवरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगामी 22 फरवरी को छोटी काशी गोला, कुंभी चीनी मिल में प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार ने विधायक गोला अमन गिरी के साथ शनिवार को दोनों कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियो की समीक्षा की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही मातहतों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद विजय शुक्ला रिंकू, एडीएम संजय कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता (पीडब्ल्यूडी) तरुणेन्द्र त्रिपाठी, एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता, सीओ गवेंद्र पाल गौतम, तहसीलदार सुखवीर सिंह, यूपीपीसीएल के सहायक अभियंता संकल्प वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम-एसपी ने विधायक संग मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से अफसरों की समीक्षा बैठक ली, संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। अफसरो ने क्रमशः पब्लिक इंटर कॉलेज मैदान, शिव मंदिर कॉरिडोर परिसर, शिव मंदिर और कुंभी चीनी मिल का स्थलीय निरीक्षण कर सीएम की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया। छोटी काशी कॉरिडोर की आधारशिला रखने को सूबे के मुख्यमंत्री 22 फरवरी को गोला का भ्रमण प्रस्तावित है। उनके संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अब अलर्ट मोड पर है। सीएम को जिस रूट से मंदिर लाया जाएगा, उस रूट को लेकर डीएम एसपी, विधायक ने पूरे अमले के साथ शिव मंदिर समेत पूरे कॉरिडोर परिसर का निरीक्षण किया। देखा कि किन प्वाइंटों पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रहेगी, उनका भी बारीकी से निरीक्षण किया। सीएम की सुरक्षा में कोई कमी ना रह जाए, इसके लिए प्रशासन कड़ी मशक्कत करने में जुटा है।
डीएम ने कॉरिडोर की कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर तीर्थ परिसर से मालबा हटवा कर उसे समतल करने में कोताही ना बरती जाए, साथ ही जहां-जहां पर सीएम जाएंगे वहां पर भी समय से पहले समतलीकरण का काम पूरा कर लिया जाए। एसडीएम को निर्देश दिए कि 24 घंटे काम का स्वयं अनुश्रवण करते हुए इसे पूर्ण कराएं।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि सभी अधिकारी सीएम के कार्यक्रम में जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन करें। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। कार्यक्रम स्थल से लेकर उनके संभावित भ्रमण वाले मार्गों पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों को तैनात करने के साथ ही निगरानी की जाएगी। बताते चलें कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सीएम कॉरिडोर की आधार शिला रखने के बाद कुम्भी में स्थापित हो रही बायोप्लास्टिक प्लांट का शिलान्यास भी करेंगे।
0 Comments