ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस : छात्राओं को डीएम ने खिलायी दवा, अभियान की शुरुआत की


लखीमपुर खीरी 10 फरवरी। "राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस" के अवसर पर जिला प्रशासन के तत्वावधान में सोमवार को नगर के सनातन धर्म सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में  भव्य कार्यक्रम हुआ, जिसका डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता संग मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और दीप जलाकर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य डॉ शिप्रा वाजपेई ने किया। इस दौरान डीएम ने बालिकाओं को कृमि मुक्ति दवा खिलाई। 

*बच्चों की एक दुरुस्त पीढ़ी के निर्माण में "नेशनल डीवर्मिंग डे"की अहम भूमिका: डीएम*
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एक अहम कदम है। यह कदम बच्चों की एक दुरुस्त पीढ़ी के निर्माण में मदद करता है। बच्चों, किशोर-किशोरियों में एनीमिया के स्तर को कम करने के लिये सभी बच्चों को कृमि मुक्त करना अति आवश्यक है। इस अभियान के तहत जिले के लगभग 22.73 लाख बच्चे, किशोर- किशोरियाँ लाभान्वित होंगे। उन्होंने बच्चों को समय पर दवाइयां लेने और स्वच्छता के आदतों को अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। यदि कोई बच्चा आज दवा खाने से छूट जाता है तो 14 फरवरी को मापअप राउंड में दवा खिलाई जाएगी। डीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि जनपद का कोई भी बच्चा इस अभियान से वंचित न रहे।

*कृमि संक्रमण से उपचार के लिए यह दवा अत्यंत जरूरी : सीएमओ*
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष गुप्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य 01 से 19 वर्ष के सभी बच्चों के पेट में होने वाले कृमि संक्रमण का उपचार करना है। पेट में कृमि संक्रमण से उपचार के लिए यह दवा अत्यंत जरूरी है। सभी बच्चों को इस गोली का सेवन जरूर करना चाहिए और अपने परिवार, मोहल्ले व आसपास के बच्चों को भी इसके प्रति जागरूक करना चाहिए। उन्होंने हैंडवॉश और निश्चित समय अंतराल पर नाखून की सफाई और काटने का भी पाठ पढ़ाया।

*राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर छात्राओं ने बनाया सेल्फी प्वाइंट, रहा आकर्षण का केंद्र*
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सनातन धर्म सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज की हाई स्कूल की छात्रा शगुन वर्मा, अर्पिता वर्मा, अंशिका भारती ने सेल्फी प्वाइंट तैयार की, जो लोगों की आकर्षण का केंद्र बनी। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बालिकाओं की सराहना करते हुए प्रधानाचार्य डॉ शिप्रा वाजपेई के साथ सेल्फी ली।

*बालिकाओं ने बैंड के जरिए दिया "कृमि मुक्ति दवा" खाने का संदेश*
जिला प्रशासन के तत्वावधान में "राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस" पर आयोजित कार्यक्रम में सनातन धर्म सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की घोष टीम लीडर कक्षा 11  की छात्रा वैष्णवी गुप्ता के नेतृत्व में 30 बालिकाओं के दल ने स्कूली बैंड बजाकर "कृमि मुक्ति दवा" खाने का संदेश दिया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता संग तालिया बजाकर घोष वादन कर रही बालिकाओं का उत्साहवर्धन भी किया।

Post a Comment

0 Comments