ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

ऐसे तो स्वर्ग हाउसफुल हो जाएगा और नर्क खाली; महाकुंभ पर अफजाल अंसारी के बिगड़े बोल


यूपी के गाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद अफजाल अंसारी ने महाकुंभ स्नान को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने एक बयान में कहा कि कुंभ नहाने की होड़ मची हुई है। लोगों का ऐसा मानना है कि महाकुंभ स्नान से उन्हें बैकुंठ मिलेगा, ऐसे में स्वर्ग तो हाउसफुल हो जाएगा और नर्क बिल्कुल खाली हो जाएगा।

शादियाबाद थाना क्षेत्र में 12 फरवरी बुधवार को रविदास जयंती के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा सांसद ने कहा " महाकुंभमें स्नान करने की होड़ मची हुई है। ऐसा लग रहा है जैसे सभी लोग स्वर्ग में ही चले जाएंगे, जो हाउसफुल हो जाएगा। वहीं नरक बिल्कुल खाली रह जाएगा।" उन्होंने कहा कि महाकुंभ के चलते सड़कों पर चलना दूभर हो गया है। ट्रेनों में युवाओं द्वारा खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए जा रहे हैं, पुलिस असहाय नजर आ रही है। इस दौरान सांसद ने मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ का जिक्र करते हुए भी कहा कि लोग कुचल कर मर जा रहे हैं।

महाकुंभ को लेकर पहले भी दिया था विवादित बयान

गौरतलब है कि पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी ने लगभग 2 महीने पहले भी इसी तरह का एक विवादित बयान दिया। कहा था कि महाकुंभ में पूरी एक मालगाड़ी गांजा खप जाएगा। साधु-संत केवल गांजा पीते हैं। उनके इस विवादित बोल को लेकर गाजीपुर पुलिस द्वारा एक मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। वहीं अब महाकुंभ पर उनके इस कटाक्ष की भी चर्चा होने लगी है।

महाकुंभ स्नान का आंकड़ा 45 करोड़ पार

महाकुंभ मेले में संगम में स्नान करने वाले साधु-संतों, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और आम स्नानार्थियों की संख्या 45 करोड़ से पार हो गई है। माघ पूर्णिमा के मौके पर 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। आधिकारिक बयान के अनुसार महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने वालों की संख्या 46 करोड़ 25 लाख से अधिक हो चुकी है जबकि महाकुंभ के समापन को अभी एक पखवारा शेष है। सरकार ने इससे पहले महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान जताया था।


Post a Comment

0 Comments