लखीमपुर खीरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन पर स्वास्थ्य संबंधी तैयारी का जायजा लेने सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, एसीएमओ डॉ अनिल गुप्ता व सीएससी गोला अधीक्षक डॉ गणेश के साथ गोला स्टेडियम और शुगर फैक्ट्री कुंभी पहुंचे, जहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा व्यवस्था की योजना बनाने को लेकर रूपरेखा तैयार की। संबंधित अधिकारियों को उसे अमली जामा पहनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के आगमन पर सभी तैयारियां पुख्ता होनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। प्रशासन के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैदी से काम कर रहा है।
0 Comments