प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय फ्रांस यात्रा समाप्त कर दो दिवसीय अमेरिका यात्रा पर वॉशिंगटन पहुँच गए हैं। वहाँ पर प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। यहाँ वे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा, ऊर्जा सहयोग, आतंकवाद, भारत-प्रशांत क्षेत्र, चीन, H1B वीजा जैसे गंभीर मुद्दों पर बातचीत होगी।
वॉशिंगटन पहुँचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस की डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। इसको लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट X (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “वॉशिंगटन में अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात हुई। इस पद पर उनकी नियुक्ति के लिए बधाई देता हूँ। भारत-अमेरिका की दोस्ती के कई आयामों पर चर्चा हुई, जिनकी वह हमेशा से वकालत करती रही हैं।”
अमेरिका पहुँचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। पीएम मोदी इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बाद विश्व के दूसरे ऐसे राजनेता हैं, जिनसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में मुलाकात कर करेंगे। पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर अमेरिका की यात्रा कर रहे हैं। वे व्हाइट हाउस के पास स्थित 200 साल पुराने ऐतिहासिक अतिथि गृह ‘ब्लेयर हाउस’ में ठहरे हैं।
व्हाइट हाउस के सामने 1651 पेंसिल्वेनिया एवेन्यू में 70,000 वर्ग फीट में फैला ब्लेयर हाउस अंतरराष्ट्रीय अतिथियों के लिए सबसे प्रमुख आवास है। यहाँ कई राष्ट्राध्यक्षों, शाही परिवारों के सदस्यों और वैश्विक नेता ठहर चुके हैं। व्हाइट हाउस परिसर के सहायक प्रतिष्ठान के रूप में काम करता है।
ब्लेयर हाउस में 119 कमरों वाले चार परस्पर जुड़े हुए टाउनहाउस हैं। इनमें 14 अतिथि कक्ष, 35 बाथरूम, 3 औपचारिक भोजन कक्ष और एक सुसज्जित ब्यूटी सैलून है। इसका इंटीरियर में शामिल साज-सामान, कलाकृति और ऐतिहासिक कलाकृतियों के संयोजन के माध्यम से अमेरिकी संस्कृति को प्रदर्शित करता है।
पीएम मोदी के अमेरिका पहुँचने से पहले ब्लेयर हाउस में लगे अमेरिकी झंडे की जगह भारतीय ध्वज तिरंगा से सजाया गया है। भारतीय समुदाय के लोगों ने ब्लेयर हाउस के बाहर ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाए। पीएम मोदी ने यहाँ पर भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की और उनसे हाथ मिलाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज गुरुवार (13 फरवरी 2025) की रात को व्हाइट हाउस में भव्य स्वागत किया जाएगा। यहाँ वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल स्तर की कई बैठकें भी आयोजित की जाएँगी। इसके साथ ही अमेरिका के नामचीन उद्योगपतियों के साथ भी उनकी मुलाकात होगी।
अफ्रीकी-अमेरिकी गायिका एवं अभिनेत्री मैरी मिलबेन भी पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा से उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “भारत आज अमेरिका का एक महत्वपूर्ण भागीदार है और यह देखने के लिए मैं उत्सुक हूँ कि रिश्ते को मजबूत करने के संदर्भ में उनका एजेंडा क्या होगा। मैं यह सुनने के लिए उत्सुक हूँ कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए मिलकर क्या करना चाहते हैं। हम दुनिया भर में कुछ चुनौतियों का सामना कर रहे हैं और भारत इन चुनौतियों में से कुछ को कम करने में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”
0 Comments