ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

घूस लेते SHO को UP के थाने से घसीटकर ले गई ऐंटी करप्शन टीम, वह चिल्लाता रहा- पैसे लौटा दूंगा


मिर्ज़ापुर (यूपी) में गुरुवार को ₹30,000 की रिश्वत लेते एक एसएचओ को ऐंटी करप्शन की टीम थाने से घसीटकर ले गई। इस दौरान एसएचओ 'मैं नहीं जाऊंगा, पैसे वापस कर दूंगा' चिल्लाता रहा। ऐंटी करप्शन टीम के प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि एसएचओ ने मुकदमा लिखने के एवज़ में एक रेप पीड़िता के परिवार से रिश्वत मांगी थी।

योगी बाबा की पुलिस वहां के लोकल पुलिस को ही नहीं छोड़ती तो गुंडे मवाली, पथर बाज मुल्लो क्या औकात है। मित्रों सदैव कमल का बटन दबाते रहना।🔰


Post a Comment

0 Comments