ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

थाना भीरा पुलिस द्वारा, 02 नफर अभियुक्तों को चोरी की 01 अदद मोटर साईकिल, अवैध तमंचा- कारतूस व अवैध चाकू बरामद कर किया गया गिरफ्तार

 
पुलिस अधीक्षक   खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 21.03.2025 को थाना भीरा पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर फर्जी नम्बर प्लेट बदलकर बेचने की घटना में संलिप्त 02 नफर अभियुक्त गण 1. इरफान पुत्र नबी उम्र करीब 22 वर्ष नि0ग्राम भदेड़ थाना गोला जनपद खीरी, 2.अरूज भारती पुत्र नवीन भारती उम्र करीब 23 वर्ष नि0 मोहल्ला मुन्नूगंज थाना गोला जनपद खीरी को एक अदद चोरी की मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस MBLHA10EJ8HG0560 की फर्जी तरीके से नम्बर प्लेट बदलकर रखने व अभि0 अरूज को 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व अभि0 इरफान को 01 अदद अवैध चाकू के साथ बहृदग्राम बस्तौली से गिरफ्तार किया गया उपरोक्त गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध गिरफ्तारी/बरामदगी फर्द के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 117/2025 धारा  318(2)/345(3) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभि0गण उपरोक्त को मानननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु लखीमपुर खीरी भेजा गया ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1. इरफान पुत्र नबी उम्र करीब 22 वर्ष नि0ग्राम भदेड़ थाना गोला जनपद खीरी
2. अरूज भारती पुत्र नवीन भारती उम्र करीब 23 वर्ष नि0 मोहल्ला मुन्नूगंज थाना गोला जनपद खीरी

*बरामदगी:-*
अभियुक्त गणों के कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटर साइकिल स्पलेन्डर प्लस, 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 01 अदद अवैध चाकू बरामद होना ।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
उ0नि0 श्री ब्रजेश कुमार सिंह थाना भीरा जनपद खीरी
का0 मोहित कुमार थाना भीरा जनपद खीरी
का0 हरेन्द्र सिंह थाना भीरा जनपद खीरी

Post a Comment

0 Comments