ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही; विगत 24 घंटे में 680 लीटर अवैध शराब बरामद कर 43 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया


पुलिस अधीक्षक  खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत विगत 24 घंटों में जनपद खीरी के विभिन्न थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए *680 लीटर अवैध कच्ची शराब* बरामद कर *43 नफर अभियुक्तों* को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत *43 अभियोग* पंजीकृत किये गये।

Post a Comment

0 Comments