ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

भारतीय वायुसेना की जगुआर स्क्वाड्रन में स्थायी पायलट बनने वाली पहली महिला बनीं तनुष्का सिंह


फ्लाइंग ऑफिसर तनुष्का सिंह भारतीय वायु सेना (IAF) के जगुआर फाइटर जेट स्क्वाड्रन में स्थायी रूप से नियुक्त होने वाली पहली महिला पायलट बन गई हैं। उत्तर प्रदेश की रहने वाली तनुष्का साल 2007 से मंगलुरू में रह रही हैं। उनका परिवार देश की सेवा से जुड़ा है और उनके पिताजी और दादाजी भी सेना में रह चुके हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तनुष्का सिंह ने मंगलुरू से पढ़ाई की और मणिपाल इंस्टीट्यूट से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। पहले वो थल सेना में जाना चाहती थीं, लेकिन बाद में उन्होंने वायु सेना चुना। तमिलनाडु के डुंडीगल में एयरफोर्स अकादमी से उन्होंने ट्रेनिंग ली और हॉक एमके-132 विमान उड़ाने में दक्षता हासिल की। अब वो वायुसेना का फाइटर जेट जगुआर उड़ाएँगी।
जगुआर वायुसेना का खास हमलावर विमान है। ये विमान परमाणु हमला करने में भी सक्षम है। बता दें कि पहले कुछ महिला पायलटों ने ट्रेनिंग में इस फाइटर जेट को उड़ाया था, लेकिन तनुष्का पहली महिला पायलट हैं जिन्हें जगुआर स्क्वाड्रन में स्थायी नियुक्ति मिली है। जल्दी ही वो ड्यूटी पर तैनात होंगी और देश की सेवा करेंगी

Post a Comment

0 Comments