पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन एवं थानाध्यक्ष खीरी के नेतृत्व में दिनांक 07.11.2025 को थाना खीरी पुलिस द्वारा, अ0सं0 158/2002 धारा 394/411 भादवि मे वारण्टी अभियुक्त 1.कमलेश सिहं पुत्र अहिबरन सिहं निवासी साड़ीनामा थाना व जिला खीरी तथा अ0सं0 1273/20 धारा 41/411/413/379 भादवि में वारण्टी अभियुक्त 2.राजन बेलदार पुत्र स्व0 महेश निवासी हनिया टोला थाना व जिला खीरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
*नाम पता अभियुक्तगण-*
1. कमलेश सिहं पुत्र अहिबरन सिहं निवासी साड़ीनामा थाना व जिला खीरी
2. राजन बेलदार पुत्र स्व0 महेश निवासी हनिया टोला थाना व जिला खीरी
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1.उ0नि0 पटेल राठीथाना व जिला खीरी
2.उ0नि0 संजय यादवथाना व जिला खीरी
3.हे0का0 राजेश कुमारथाना व जिला खीरी
4.का0 गौरव कुमारथाना व जिला खीरी
5.का0 लोकेश कुमारथाना व जिला खीरी
0 Comments