लखीमपुर खीरी 20 दिसंबर। मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व शासन के निर्देश पर अत्यधिक ठण्ड एवं शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निराश्रित एवं असहाय तथा कमज़ोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने नगर पालिका परिषद गोला गोकर्णनाथ द्वारा त्रिलोक गिरी और नीलकंठ मैदान में संचालित स्थायी रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की हकीकत परखी।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों के लिए की गई सुविधाओं की जानकारी ली। कंबल, बिस्तर, पेयजल, प्रकाश और साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही उपस्थिति पंजिकाओं का गहन अवलोकन कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की।
डीएम ने स्पष्ट कहा कि ठंड के मौसम में कोई भी बेसहारा व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर न हो, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। रैन बसेरों में सभी मूलभूत सुविधाएं समय से और गुणवत्तापूर्ण ढंग से उपलब्ध कराई जाएं। एसपी ने भी सुरक्षा और निगरानी को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
*डीएम-एसपी ने की मां अन्नपूर्णा रसोई की सराहना*
निरीक्षण के दौरान डीएम-एसपी नीलकंठ मैदान में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विजय शुक्ला ‘रिंकू’ की अगुवाई में जनसहयोग से विगत दो वर्षों से संचालित मां अन्नपूर्णा रसोई भी पहुंचे। अध्यक्ष ने अवगत कराया कि यहां जरूरतमंदों को मात्र 10 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। वही दिव्यांग, निराश्रित महिला एवं मानसिक विक्षिप्त के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था है मौके पर बड़ी संख्या में लोगों को भोजन ग्रहण करते देख अधिकारियों ने इस मानवीय पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।
0 Comments