ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा द्वारा मीना बाजार का सफल आयोजन

लखीमपुर।
इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा द्वारा 20 दिसंबर को विजय लक्ष्मी पैलेस में मीना बाजार–2025 का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन जरूरतमंद लोगों की सहायता एवं समाजसेवा के उद्देश्य से किया जाता है। क्लब अध्यक्ष दीपाली गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस मेले में मेला चेयरपर्सन सपना कक्कड़ एवं कुमकुम गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव द्वारा रिबन काटकर किया गया, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विदिशा सिंह (मेंटोर, कोच एवं काउंसलर) उपस्थित रहीं।
समाजसेवा के अंतर्गत एक जरूरतमंद बच्चे को व्हीलचेयर प्रदान की गई। साथ ही रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से सीपीआर प्रशिक्षण आयोजित किया गया तथा सीपीआर डमी का दान भी किया गया।
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए महिलाओं द्वारा निर्मित मसाले एवं अचार को मंच प्रदान किया गया। मूक-बधिर विद्यालय के बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जिनको अध्ययन सामग्री एवं ‘मेरी किताब’ भेंट कर सम्मानित किया गया।
मेले में कॉइन प्लेटर, लड्डू फिएस्टा, जुगल जोड़ी, तंबोला, लकी ड्रॉ जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। साथ ही विभिन्न स्कूलों में आयोजित कला प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया, क्लब न्यूज़लेटर का विमोचन किया गया तथा स्पॉन्सर्स एवं मीडिया से आए बंधुओं का नव दिशा क्लब द्वारा सम्मान किया गया।
शहर एवं आसपास के क्षेत्रों से आए स्टॉलधारकों की भागीदारी से मीना बाजार अत्यंत सफल रहा। उल्लेखनीय है कि मीना बाजार का आयोजन पिछले 15 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments