"वंदे मातरम्" गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर महाविद्यालय में भव्य आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय एवं उत्तर प्रदेश शासन के आदेश संख्या 324/2025 दिनांक 04 नवम्बर 2025 के अनुपालन में आज युवराज दत्त महाविद्यालय में "वंदे मातरम्' गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे महाविद्यालय प्रांगण में "वंदे मातरम्" के सामूहिक गायन से हुआ। यह सामूहिक गायन प्रो. संजय कुमार, कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. अमित सिंह Rover Rangers प्रभारी तथा NCC प्रभारी एवं चीफ
प्रॉक्टर प्रो. सुभाष चंद्रा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। पूरे महाविद्यालय परिसर में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत वातावरण निर्मित हो गया। इस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। संगोष्ठी में वन्दे मातरम् गीत के इतिहास एवं राष्ट्रीय आंदोलन में महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हेमंत पाल ने इस अवसर पर कहा कि "वंदे मातरम्" केवल एक गीत नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्रीय अस्मिता और स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा का स्रोत है। इस अवसर पर हमें राष्ट्रप्रेम
और एकता की भावना को पुनः जागृत करने का अवसर मिला है।" महाविद्यालय के सभी विभाग प्रभारियों ने अपने-अपने विभागों में तथा कक्षाओं के आरंभ से पूर्व "वंदे मातरम्" का सामूहिक गायन कराया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारी एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम अनुशासित, गरिमामय एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
0 Comments