ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

ईएमटी को सिखाया गया गोल्डन आवर के अंदर सेवा एवं एंबुलेंस में प्री हॉस्पिटल केयर देना


लखीमपुर-खीरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान में सोमवार से 102/108 के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) का 2 दिवसीय मंडल स्तरीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में जनपद लखीमपुर शाहजहांपुर एवं हरदोई के 102/108 के ईएमटी भाग लें रहे हैं। 105/108 ईएमटी की यह रिफ्रेशर ट्रेनिंग पूरे नवंबर माह चलेगी और उनके पहले से मौजूद ज्ञान और कौशल को अपडेट करेगी। जिससे वह अपने प्रदर्शन में सुधार कर सके।

प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान अधीक्षक डॉ अमित बाजपेई ने किया। इस अवसर पर उन्होंने मौजूद प्रतिभागियों को अपनी जिम्मेदारियां के प्रति अवगत कराया और बेहतरी से अपने प्रदर्शन को सुधारने को कहा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम लखनऊ से आए ट्रेनर शैलेंद्र कुमार सिंह और पुनीत कुमार सिंह के द्वारा दिया जा रहा है। इस तकनीकी प्रशिक्षण में  प्रतिभागियों को एंबुलेंस में अच्छी तरह से प्री हॉस्पिटल केयर देना- जैसे मरीज को ऑक्सीजन देना, नेबुलाइज करना, गोल्डन हावर में अस्पताल पहुंचाना। किस तरह से एंबुलेंस में मौजूद मेडिकल इक्विपमेंट का प्रयोग करना। 

कार्यक्रम को 108/108 के क्षेत्रीय प्रबंधक सुमित कुमार दुबे ने भी संबोधित किया और अपने अनुभव साझा किया। इसके साथ में उन्होंने 102/108 के ईएमटी को अपनी कार्यक्षमता में और सुधार करने  के सुझाव दिए। इस कार्यक्रम में जिला प्रोग्राम मैनेजर कैलाश बिष्ट और ईएमई अली अब्बास भी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments