ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

थाना पढुआ पुलिस व औषधि निरीक्षक खीरी की संयुक्त टीम द्वारा द्वारा, अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया


 पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी निघासन के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक पढुआ के नेतृत्व में आज दिनांक 05.11.2025 को थाना पढुआ पुलिस एवं औषधि निरीक्षक खीरी की संयुक्त टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त रुपम राय पुत्र हरिदास राय निवासी ग्राम ढखेरवा चौराहा थाना पढुआ जनपद खीरी को 08 पेटी मे कुल 1133 शीशी कोडिन सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार एवं बरामदगी के आधार पर थाना पढुआ पर मु0अ0सं0 742/2025 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
रुपम राय पुत्र हरिदास राय निवासी ग्राम ढखेरवा चौराहा थाना पढुआ जनपद खीरी

*बरामदगी का विवरण* 
अभियुक्त से 08 पेटी मे कुल 1133 शीशी कोडिन सिरप बरामद होना । 

*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1.श्रीमती बबीता रानी औषधि निरीक्षक जनपद खीरी ।
2.श्रीमती स्वागतिका घोष औषधि निरीक्षक जनपद हरदोई ।
3.उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह थाना पढुआ जनपद खीरी ।
4.आ0 माता प्रसाद थाना पढुआ जनपद खीरी
5.म0आ0 अंजलीथाना पढुआ जनपद खीरी

Post a Comment

0 Comments