ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

ठीक बंगाल की तरह एक घटना यूपी के मऊ जिले में भी हुई

ठीक बंगाल की तरह एक घटना यूपी के मऊ जिले में भी हुई थी,,जब राजनाथ सिंह, अटल जी और आडवाणी जैसे भाजपा के बड़े नेता हाथ पर हाथ धरे बैठे थे,,ये सच्ची घटना 2005 की है जब मुलायम सिंह का पाला हुआ उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा गुंडा मुख्तार अंसारी मऊ में खुलेआम हिंदुओं को मरवा रहा था, लगातार तीन दिनों तक मौत का नंगा नाच चलता रहा, तब योगी जी गोरखपुर के सांसद थे वे लगातार भाजपा के बड़े नेताओं से इस घटना को रोकने के लिए कहते रहे पर किसी ने योगी की बात नही सुनी क्योंकि तब उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार थी और मुलायम सिंह मुख्यमंत्री थे,, जेल जाने के डर से किसी की हिम्मत नही हुई कि वो इसका विरोध करे,, तब योगी जी गोरखनाथ मंदिर से अपने तीन गाड़ियों और कुछ लोगों को साथ लेकर दंगो को रोकने के लिये निकल पड़े,, जैसे ही ये खबर योगी के समर्थकों को मिली जंगल मे आग की तरह फैल गयी और मऊ पहुँचते पहुचते हजारों गाड़ियों का अन्तहीन काफिला और लाखों का जनसैलाब योगी के साथ जुड़ गया,, ये देखकर प्रशासन के होश उड़ गए और पुलिस के आला अफसरों ने मुलायम सिंह को फोन किया की जल्दी ही योगी जी को रोका नही गया तो कोहराम मच जाएगा ,,तबतक योगी जी माइक लेकर अपने गाड़ी पर खड़े हो गए और कहा की देखो दंगा कैसे रुकवाया जाता है,, उनका ये रौद्र रूप देख कर प्रशासन ने मऊ दंगा रुकवाया,, लगातार तीन दिन तक चलने वाले दंगे को बंद कराकर जब योगी जी वापस गोरखपुर आये तो उन्होंने भाजपा से त्यागपत्र दे दिया,, और कहा लात मारता हूँ ऐसी पार्टी को जो हिंदुओं का वोट तो लेती है, पर उनका साथ नही देती,, क्या योगी जी  जैसा कोई एक नेता भी बंगाल में नही है जो इन जेहादियों को उनकी औकात बता सके और अपने हिंदू भाइयों की रक्षा कर सके....

Post a Comment

0 Comments