ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

Lakhimpur Kheri News: पांच मैजिक और 15 ई-रिक्शा सीज

Lakhimpur Kheri News: पांच मैजिक और 15 ई-रिक्शा सीज



              कार्रवार्र करते पीटीओ कौशलेंद्र।



लखीमपुर खीरी। परिवहन विभाग ने शुक्रवार को पलिया में अभियान चलाकर अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। पिछले कुछ समय में ई-रिक्शा और खुलेे वाहनों से स्कूली बच्चों को लाते ले जाते देखा जा रहा है, जो प्रतिबंधित है। इस मुद्दे को लेकर 27 सितंबर के अंक में खबर प्रकाशित की गई थी, जिसका संज्ञान लेकर विभाग ने 15 ई-रिक्शा और पांच मैजिक सीज की हैं।

प्रवर्तन अधिकारी डॉ. कौशलेंद्र के नेतृत्व में अभियान चलाकर पलिया से निघासन मार्ग, गौरीफंटा और भीरा मार्ग पर चलने वाले ई-रिक्शा को सीज किया गया। कुछ रिक्शा ऐसे थे, जो छोटे बच्चों काे किसी न किसी स्कूल से लाने ले जाने का कार्य कर रहे थे। इनको सीज तो नहीं किया गया, लेकिन चालान कर उनके सारे प्रपत्र जब्त कर लिए गए। साथ ही दोबारा मासूूमों को बैठाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

डॉ. कौशलेंद्र ने बताया कि स्कूल के बच्चों को लाने ले जाने के लिए अलग से मानक निर्धारित हैं। रिक्शा या किसी खुले वाहन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इससे बच्चों की जान काे खतरा बना रहता है। इसमें न सीट बेल्ट होती है और न ही अन्य सुरक्षा उपकरण। सबसे बड़ी बात यह है कि 90 फीसदी ई-रिक्शा बिना रजिस्ट्रेशन के चलते मिले और उनका बीमा नहीं था। कई चालकों के पास लाइसेंस भी नहीं था।

Post a Comment

0 Comments