ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

Lakhimpur Kheri News: तीन भाजपा विधायकों की फोटो लगाकर की गई ऐसी पोस्ट, जिले में मची सियासी हलचल

शुक्रवार की सुबह सोशल मीडिया पर अमित शाह यूथ ब्रिगेड और सौरभ मिश्रा नाम की फेसबुक आईडी से की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ। इस पोस्ट में गोला, निघासन और पलिया विधायक की फोटो लगाकर टिप्पणी की गई।



                        सांकेतिक तस्वीर।



लखीमपुर खीरी में अमित शाह यूथ ब्रिगेड और एक अन्य फेसबुक आईडी की विवादित पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुई है। इस पोस्ट में गोला के भाजपा विधायक अमन गिरि, पलिया विधायक रोमी साहनी और निघासन विधायक शशांक वर्मा को लेकर आपत्तिजनक बात लिखी गई। इन तीनों विधायकों की निष्ठा पर सवाल उठाया गया है। पोस्ट वायरल होने के बाद जिले के सियासी खेमे में हलचल है।

शुक्रवार की सुबह सोशल मीडिया पर अमित शाह यूथ ब्रिगेड और सौरभ मिश्रा नाम की फेसबुक आईडी से की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ। इस पोस्ट में गोला, निघासन और पलिया विधायक की फोटो लगाकर टिप्पणी की गई। एक पोस्ट में लिखा गया कि खीरी लोकसभा सीट से अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार को विपक्ष की मदद की।

वहीं अमित शाह यूथ ब्रिगेड की फेसबुक पोस्ट में लिखा गया कि इन माननीय लोगों ने लखीमपुर खीरी के विकास को रसातल में पहुंचा दिया। लखीमपुर खीरी की आन, बान, शान को सपा के हाथों नीलाम कर दिया। विवादित पोस्ट वायरल होने के बाद सुर्खियां बटोर रही है। तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि मामले में अब तक भाजपा की ओर से कोई बयान नहीं जारी किया गया है।

मेरी विधानसभा से जीती थी पार्टी : रोमी साहनी
विवादित पोस्ट के बारे में पलिया विधायक रोमी साहनी ने बताया कि मामला जानकारी में है। मुझे भी पोस्ट देखने को मिली है। मेरी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने जीत हासिल की है। पोस्ट करने वाले पर कार्रवाई करने की सवाल पर कहा कि बेवजह भाव देने की जरूरत नहीं है।

हम लोगों के साथ इस तरह की बातों का होना कोई नई बात नहीं है। इसमें क्या ही कर सकते हैं।- अमन गिरि, विधायक गोला

अभी इस तरह का कोई मामला जानकारी में नहीं आया है। जानकारी करके बताता हूं।- सुनील सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा

मुझे इस मामले की जानकारी नहीं मिली है। जिलाध्यक्ष से बात करके पता कराएंगे।- कमलेश मिश्रा, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा

Post a Comment

0 Comments