लखीमपुर खीरी के हैदराबाद थाना क्षेत्र में शनिवार को बाघ के हमले से फिर दहशत फैल गई। बाघ ने हमलाकर एक युवक को घायल कर दिया।
लखीमपुर खीरी के हैदराबाद थाना क्षेत्र में बाघ का आतंक थम नहीं रहा है। क्षेत्र के गांव पन्नापुर में शनिवार को चारा लेने गए युवक पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। हालांकि वन विभाग किसी अन्य वन्यजीव के हमले की बात कह रहा है। इससे पूर्व क्षेत्र के मूड़ा अस्सी और मूड़ा जवाहर गांव में बाघ ने दो ग्रामीणों को हमला कर मार डाला था।
गांव पन्नापुर निवासी विपिन कुमार (22) पुत्र दिनेश खेत में गन्ने की पत्तियां लेने गया था। ग्रामीणों के मुताबिक, गन्ने के खेत में छिपे बाघ ने विपिन पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ उसे छोड़कर फिर गन्ने के खेत में घुस गया।
इलाके में दहशत का माहौल
बाघ के बढ़ते हमलों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंचे फॉरेस्टर शिव कुमार व राजकुमार आदि वनकर्मियों और परिजन ने घायल युवक को गोला सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि पशुओं के लिए चार लाना भी मुश्किल हो रहा है। वनकर्मियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने, खेतों में अकेले न जाने की सलाह दी है। दक्षिण खीरी वन प्रभाग के डीएफओ संजय विस्वाल ने बताया कि बाघ के हमले के निशान नहीं मिले हैं। किसी अन्य वन्यजीव ने हमला किया होगा। निगरानी की जा रही है।
0 Comments