Lakhimpur Kheri News: डेढ़ सौ घंटे से अधिक चलने वाले काव्य कुंभ का श्रीगणेश
गोला गोकर्णनाथ। डेढ़ सौ घंटे से अधिक समय तक अनवरत चलने वाले छोटी काशी काव्य कुंभ का शुभारंभ बुधवार को हो गया।
मोहम्मदी रोड स्थित रॉयल पैलेस में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धौरहरा सांसद आनंद भदौरिया व खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा और एआईसीसी सदस्य डॉ. रविशंकर त्रिवेदी की उपस्थिति में वयोवृद्ध कवि मुरलीधर त्रिपाठी अनजान ने कार्यक्रम स्थल द्वार का उद्घाटन किया।
प्रथम कवि के रूप में प्रो. विशंभर शुक्ल ने काव्यपाठ किया। आयोजक संस्था कपिलश फाउंडेशन की अध्यक्ष से शिप्रा खरे ने बताया कि छोटी काशी काव्य कुंभ का उद्देश्य नया विश्व रिकॉर्ड बनाना है। गोला से कवि कनक तिवारी कनक, लखनऊ से डाॅ. उमाशंकर शितिकंठ, सूरत से गंगा शेखर शर्मा, गुणशेखर, मथुरा से योगेश बृजवासी, मदन मुरादाबादी, आगरा से संजीव चौहान शारिक, सीतापुर से अरुणेश मिश्र, बलरामपुर से डॉ. अब्दुल सुहान खान, बलरामपुर से मोनिका शर्मा, सीतापुर से सीमा वाजपेई, सुधा मिश्र, बुलंदशहर से डॉ. साधना अग्रवाल साधिका, किरण प्रभा अग्रहरि, अलीगढ़ से अल्पी वार्ष्णेय, मुंबई से अम्बिका झा, दिल्ली से गुस्ताख हिन्दुस्तानी ने काव्यपाठ किया।
सात दिवसीय इस काव्य कुंभ में पूरे भारत से 678 कवि प्रतिभाग कर रहे हैं। पूरे आयोजन की निगरानी अमेरिकी संस्था गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं दुबई की द बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड कर रही हैं। इसके निर्णायक 30 सितंबर को गोला गोकर्णनाथ आ रहे हैं।
इस मौके पर कार्यक्रम संरक्षक पूर्व विधायक विनय तिवारी, सिद्धार्थ त्रिवेदी, आनंद त्रिवेदी, प्रह्लाद पटेल, ज्ञान स्वरूप शुक्ल, डॉ. वीबी धुरिया, कार्यक्रम संयोजक यतीश चंद्र शुक्ल, रविसुत शुक्ल आदि मौजूद रहे।
0 Comments