Lakhimpur Kheri News: निगरानी टीमों ने पटाखे दागकर हाथियों को खदेड़ा
बांकेगंज। किशनपुर सेंक्चुरी में डेरा डाले तीन टस्कर हाथी मंगलवार की रात खुटार रेंज की सिहुरा बीट के पास खेतों में उत्पात मचाया।
हाथियों के चिंघाड़ने की आवाज सुनकर वन विभाग की निगरानी टीम में शामिल रेंजर निर्भय प्रताप शाही, फारेस्टर ब्रजेश शुक्ला आदि ने पटाखे दगाकर और शोर मचाकर हाथियों को खदेड़ दिया। खदेड़ने से नाराज हाथी बफरजोन मैलानी रेंज के कुरियानी गांव के खेत में पहुंचे। किसान बच्चा कुमार की तीन बीघे धान की फसल को रौंद डाला। सुबह होते ही हाथी जंगल की ओर कूच कर गए। निगरानी टीमों के मुताबिक बुधवार को हाथियों की लोकेशन किशनपुर सेंक्चुरी जंगल में मिली है।
0 Comments