ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

UP Crime: बुलंदशहर में बेटे ने हेड कांस्टेबल पिता को चाकू से गोदा, इस वजह से था नाराज; मां है शिक्षिका

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक बेटे ने अपने हेड कांस्टेबल पिता की हत्या कर दी। आरोपी यमुनापुरम कालोनी स्थित डीपीएस में कक्षा 10 का छात्र है। मृतक ऊर्जा निगम के एंटी पावर थेफ्ट थाना में हेड कांस्टेबल के तौर पर तैनात थे।









बाइक की चाबी न देने से खफा नाबालिग पुत्र ने हेड कांस्टेबल पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी अपनी मां के साथ पिता को अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। एसपी सिटी, एएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया है, जबकि पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है।

मूल रूप से मुरादनगर के गांव सुराना निवासी 42 वर्षीय पवन कुमार ऊर्जा निगम के एंटी पावर थेफ्ट थाना में बतौर हेड कांस्टेबल तैनात थे। नगर की यमुनापुरम कालोनी में पवन कुमार ने मकान बनाया हुआ है। बताया जा रहा है कि करीब चार माह पहले ही वह आगरा से तबादला होने के बाद बुलंदशहर आए थे। उनकी पत्नी सविता खुर्जा ब्लॉक के किर्रा गांव स्थित जूनियर हाईस्कूल में शिक्षिका के तौर पर तैनात हैं। जबकि उनका इकलौता 15 वर्षीय बेटा यमुनापुरम कालोनी स्थित डीपीएस में कक्षा 10 का छात्र है।

परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम करीब चार बजे आरोपी बेटे ने पिता से बाइक की चाबी मांगी, लेकिन पवन कुमार ने चाबी देने से इनकार कर दिया। जिसके चलते दोनों के बीच बहस और कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपी छात्र गुस्सा होकर रसोई घर में गया और चाकू निकालकर पिता के दिल पर वार कर दिया। एक वार के बाद ही पवन कुमार जमीन पर गिर पड़े। मकान में मौजूद पवन कुमार की पत्नी मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे के हाथ में चाकू और खून से लथपथ पवन कुमार को जमीन पर पड़ा देखकर चिल्ला पड़ी।

इसके बाद लोगों की मदद से पवन कुमार की पत्नी सविता व आरोपी बेटे ने उन्हें पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन बिलसूरी के पास ही पवन कुमार की मौत हो गई। जिसके चलते परिजन शव को लेकर फिर से निजी अस्पताल पहुंचे और जांच पड़ताल कराई, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चाकू के वार हो गए थे दिल के पार
आरोपी बेटे ने पिता पवन कुमार के सीने पर एक के बाद एक लगातार कई वार किए। चिकित्सकों की मानें तो चाकू सीधा पवन कुमार के दिल में लगा था, जिसके चलते कुछ समय में ही उनकी मौत हो गई। पवन कुमार की मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि पड़ोसी और रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाया।

इकलौते बेटे को सुधारने के लिए आए थे बुलंदशहर
परिजनों की मानें तो पवन कुमार का इकलौता बेटा गलत संगति में पड़ गया था। पवन कुमार की आगरा में तैनाती के कारण आरोपी अकसर रात के समय घर से बिना बताए लापता रहता था। इसका कई बार पवन कुमार और उनकी पत्नी ने विरोध किया, लेकिन आरोपी बेटे के व्यवहार में सुधार नहीं हुआ। जिसके चलते पवन कुमार ने आगरा से बुलंदशहर अपना तबादला कराया था, ताकि वह बेटे को बुरी संगति से बचा सकें।

नाबालिग बेटे ने पिता की चाकू से वारकर हत्या की है। आरोपी बेटे को हिरासत में लिया गया है। बाइक की चाबी को लेकर कहासुनी की बात सामने आई है। मामले में जांच की जा रही है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। - शंकर प्रसाद एसपी सिटी

Post a Comment

0 Comments