ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

Lakhimpur Kheri News: तीन ब्लॉकों में शुरू हुआ अभियान... लगाया डिप्थीरिया का टीका

Lakhimpur Kheri News: तीन ब्लॉकों में शुरू हुआ अभियान... लगाया डिप्थीरिया का टीका



फूलबेहड़ क्षेत्र के स्कूल में बच्चों का टीकाकरण करती स्वास्थ्य टीम।



लखीमपुर खीरी। जिले में बढ़ रहे डिप्थीरिया के मामलों और दो मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार से टीकाकरण अभियान शुरू किया है। यह अभियान जिले के तीन ब्लॉकों निघासन, पलिया और फूलबेहड़ में चलाया जा रहा है। दो चरणों के इस अभियान में छह दिन बच्चों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण अभियान में बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग का भी सहयोग भी लिया जा रहा है। पांच से 16 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों-किशोरों को टीका लगाया जा रहा है।

------------

37 प्राइमरी स्कूलों में लगाया गया डिप्थीरिया का टीका

पलियाकलां। डिप्थीरिया टीडी कार्यक्रम के तहत अलग-अलग उम्र के बच्चों का टीकाकरण किया गया। अभियान को लेकर अधीक्षक ने पर्यवेक्षकों संग बैठक कर ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करने के निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत 37 प्राइमरी स्कूलों में बृहस्पतिवार को शिविर लगाकर टीकाकरण किया गया। इसमें पांच से 16 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों-किशोरों डीपीटी, टीडी इंजेक्शन लगाए गए। देर शाम तक करीब 372 डीपीटी व 435 के टीडी का टीकाकरण किया गया। अधीक्षक डाॅ. भरत सिंह ने बताया कि टीकाकरण तीन अक्तूबर तक चलेगा। इसको लेकर पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए हैं।

-----------

फूलबेहड़ के 39 स्कूलों में हुआ टीकाकरण, श्रीनगर फिर छूटा
महेवागंज। स्वास्थ्य टीम ने स्कूलों में शिविर लगाकर ब्लॉक फूलबेहड़ क्षेत्र के 39 गांवों के करीब चार हजार बच्चों का टीकाकरण किया। गांव बसहा माफी, नरहर, नरी, गौरा, मरोड़ा पिपरा, सुंदरवल, मौजमाबाद आदि के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूलों में बुखार, मलेरिया, डिप्थीरिया सहित अन्य बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों के टीके लगाए गए।

वहीं श्रीनगर गांव में डिप्थीरिया से एक बच्ची के मौत के बाद भी प्रभावित गांव में स्वास्थ्य विभाग डिप्थीरिया से बचाव का टीकाकरण नही करा सका है। एक सप्ताह में तीन बार टीकाकरण की तारीख बदलती रही। श्रीनगर गांव की इल्मा (9) की बीते 21 सितंबर को डिप्थीरिया से जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। मृतक की बुआ सालिहा (15) और छोटी बहन इरम (7) भी डिप्थीरिया की चपेट में आ गई थी। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चला था। इसके बाद विभाग ने 23 सितंबर को टीकाकरण कराने की बात कही। फिर 24 और उसके बाद 26 सितंबर लगातार तारीख बढ़ती जा रही है।

-------------------------

श्रीनगर गांव में बृहस्पतिवार को टीकाकरण होना था। मदरसे में किसी कारणवश नहीं हो सका। अब शुक्रवार को श्रीनगर के मदरसे में टीकाकरण कराया जाएगा। पूरे ब्लॉक क्षेत्र के सभी गांवों के स्कूलों में शिविर लगाकर टीकाकरण हो रहा है। बृहस्पतिवार को 39 गांव के स्कूलों में बच्चों को टीका लगाया गया है।
- डॉ. पवन कुमार, सीएचसी अधीक्षक फूलबेहड़

Post a Comment

0 Comments