ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

Lakhimpur Kheri News: दबंगों ने बंद कर दिया रास्ता तो बेचने पड़े पशु, दूध का कारोबार ठप

Lakhimpur Kheri News: दबंगों ने बंद कर दिया रास्ता तो बेचने पड़े पशु, दूध का कारोबार ठप



             प्रार्थना-पत्र दिखाता बुजुर्ग शंकरलाल।




लखीमपुर खीरी। दूध बेचने वाले एक बुजुर्ग के व्यवसाय पर संकट आ गया है। कुछ दबंगों ने पशुबाड़ा के रास्ते पर कब्जा कर उसे बंद कर दिया। ऐसे में पशुओं का निकलना और बाड़े तक पहुंचना मुश्किल हो गया। रास्ता खुलवाने के लिए काफी दिनों तक संघर्ष करने के बाद भी जब सफलता नहीं मिली तो पीड़ित ने जानवर बेंच डाले। अब उसके आगे परिवार चलाने का संकट है।

मामला सदर कोतवाली के सेवढ़ा गांव का है। गांव निवासी बुजुर्ग शंकरलाल पुत्र श्यामलाल ने डीएम, एसपी सहित मुख्यमंत्री को पोर्टल पर शिकायत कर कहा कि घर के पड़ोस में ग्राम सभा की जमीन है, जिस पर पीपल का पेड़ा लगा है। उस जगह से छह हाथ का रास्ता है। उस पेड़ पर गांव के लोग पूजा करते और दीपक जलाते हैं।

आरोप है कि पड़ोस के लोगों ने उस रास्ते पर लगभग दो फुट की नींव खोदकर पेड़ से टटिया लगाकर रास्ता बंद कर दिया है। जबकि वहां जाने के लिए एकमात्र वही रास्ता है। विरोध करने पर आरोपियों ने गालियां दीं। कहा कि वह रास्ता बंद होने से गाय भैंसों के जाने आने का कोई मार्ग नहीं बचा है, जिससे वह काफी परेशान है।
ऐसे में उसको अपने जानवरों को बेचना पड़ा है। पीड़ित ने कहा कि इस मामले की शिकायत थाना पुलिस से लेकर समाधान दिवस हर जगह की है, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो सकी।

Post a Comment

0 Comments