Lakhimpur Kheri News: नेपाली टस्कर हाथियों की संख्या बढ़कर हुई चार
बांकेगंज। नेपाल के शुक्लाफांटा नेशनल पार्क से दुधवा के जंगल में आए टस्कर हाथियों की संख्या मेें बढ़ोतरी हुई है। तीन हाथियों के दल में एक और हाथी के शामिल होने से इनकी संख्या अब बढ़कर चार हो गई है। इसमें दो टस्कर और दो छोटे हाथी शामिल हैं।
किशनपुर सेंक्चुरी में डेरा जमाए हाथियों का झुंड बुधवार रात दो बजे बड़ी नहर पारकर दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन मैलानी रेंज के कपरहा कुआं गांव के खेतों में जा पहुंचा। हाथियों ने किसान बाल गोविंद, जितेंद्र और सुभाष के खेतों में धावा बोलकर धान की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया। बृहस्पतिवार सुबह होते ही हाथी जंगल की ओर कूच कर गए। निगरानी टीमों के मुताबिक बृहस्पतिवार को हाथियों की लोकेशन किशनपुर सेंक्चुरी जंगल में मिली है। मैलानी रेंजर निर्भय प्रताप शाही ने बताया कि निगरानी कराई जा रही है। किसानों को सतर्कता बरतने को कहा है।
0 Comments