ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

Lakhimpur Kheri News: हाथियों के उत्पात से गुस्साए ग्रामीणों ने वन कर्मियों को घेरा

Lakhimpur Kheri News: हाथियों के उत्पात से गुस्साए ग्रामीणों ने वन कर्मियों को घेरा



   सोहनरा भूड़ में ग्रामीणों को समझाते रेंजर मैलानी।



बांकेगंज। नेपाल से आए चार टस्कर हाथियों ने दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन मैलानी रेंज जंगल के आसपास उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। हाथियों के उत्पात से परेशान किसानों में बेहद आक्रोश है और उन्होंने लामबंद होकर वनकर्मियों का घेराव किया है।

पिछले करीब 22 दिनों से किशनपुर सेंक्चुरी में डेरा डाले चारों टस्कर हाथी बृहस्पतिवार की रात जंगल से निकलकर मड़हा सेक्शन में पहुंचे। जहां से हाथियों ने नकुला चौराहे से होकर बफरजोन मैलानी रेंज की जटपुरा बीट से सटे सोहनरा भूड़ गांव के खेतों में धावा बोल दिया। हाथियों ने किसान राम निवास, रामानंद और बिहारी के खेत में घुसकर धान-गन्ना की फसल को खाया और रौंद डाला।

हाथियों के उत्पात से क्षतिग्रस्त हुई फसलों को जायजा लेने पहुंचे दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन मैलानी रेंजर निर्भय प्रताप शाही, फॉरेस्टर अखिलेश सिंह, हरेंद्र, शुभम सिंह, ब्रजेश शुक्ला और अन्य वन कर्मियों को देखते ही खेत में मौजूद सैकड़ों ग्रामीण और महिलाओं ने घेर लिया और जंगली हाथियों से निजात दिलाने की मांग की।

सूचना पाकर किशनपुर सेंक्चुरी वन्यजीव विहार मैलानी रेंजर नवीन दिवाकर, डिप्टी रेंजर रमेश मौर्य भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी ग्रामीणों को समझाया और कहा कि हाथियों को खदेड़ने की कोशिश की जा रही है। इसमें ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है। वन कर्मियों के फसल नुकसान का मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर ग्रामीण माने। निगरानी टीमों के मुताबिक शुक्रवार को हाथियों की लोकेशन किशनपुर सेंक्चुरी जंगल के मड़हा सेक्शन में मिली है।

-------------------------

चारों टस्कर हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है। इस संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए।
- निर्भय प्रताप शाही, रेंजर, दुधवा टाइगर रिजर्व, बफरजोन मैलानी।

Post a Comment

0 Comments