ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

थाना पलिया पुलिस द्वारा, वांछित अभियुक्त रोहित कुमार निषाद पुत्र स्व0 मनोज निषाद को 04 अदद मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया


पुलिस अधीक्षक  खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक-22.01.2025 को थाना पलिया की पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 17/25 धारा 304(2)/317(2) बीएनएस के अन्तर्गत 01 नफर अभियुक्त को घटना में छीने गये माल (04 अदद मोबाइल फोन) व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से बरामद मोटर साइकिल को अन्तर्गत धारा 207 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया। गिरफ्ताराशुदा अभियुक्त को विधिक कार्यवाही हेतु मा0न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। 
 
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
रोहित कुमार निषाद पुत्र स्व0 मनोज निषाद निवासी मो0 ढाकिन कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी 

*बरामदगी का विवरण-*
 1. 04 अदद मोबाइल फोन 
2.घटना में प्रयुक्त मो0सा0 नं0 UP 31 AK 2706 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया
 
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 सुनील कुमार मलिक थाना पलिया जनपद खीरी  
2-का0 पवन कुमार वर्मा थाना पलिया जनपद खीरी  
3-का0 परीक्षित सैनी थाना पलिया जनपद खीरी  
4-का0 संदीप चौधरी थाना पलिया जनपद खीरी  
5-का0 रवि थाना पलिया जनपद खीरी

Post a Comment

0 Comments