ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

Lakhimpur Kheri News: एक आवास नदी में समाया, दो कटने की कगार पर

Lakhimpur Kheri News: एक आवास नदी में समाया, दो कटने की कगार पर



             ग्रेंट 12 में नदी में समाता आवास।



महेवागंज। निघासन तहसील से जुड़े ग्रंट नंबर 12 गांव में शारदा नदी ने फिर कटान शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार को शैलेश शुक्ला के घर के सामने लगा पीपल का बड़ा पेड़ नदी में गिर गया।

शुक्रवार को संतोष कुमार का पक्का आवास नदी में समा गया, जबकि गांव निवासी विजय कुमार का घर नदी में समाने की कगार पर हैं। पिछले करीब 15 दिन से नदी का जलस्तर घटने से कटान रुका था। तीन दिन पहले जल स्तर में मामूली बढ़ोतरी होते ही फिर कटान चालू हो गया है।

बारिश के बीच कटान होने से ग्रामीणों पर दोहरी मार पड़ रही है। गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। कटान के डर से ग्रामीण अपना घरेलू सामान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कोशिश में जुटे हैं।

बारिश के बीच सामान निकालने में लोगो को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सितंबर माह के शुरुआत में रामकिशोर, रघुनाथ, श्रीपाल, मनोहर और परशुराम समेत करीब सात से अधिक ग्रामीणों के घरों को नदी निगल चुकी है।

Post a Comment

0 Comments