ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

नव वर्ष 2025 की पूर्व संध्या 31 दिसम्बर व नव वर्ष 01 जनवरी 2025 को पुलिस द्वारा जारी की गयी गाइडलाइन्स

1. नव वर्ष 2025  के दृष्टिगत 31 दिसम्बर 2024 व 01 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले कार्यक्रमो मे  रिपोर्ट से ही अनुमति ली जाए बिना अनुमति कोई भी कार्यक्रम आयोजित न किया जाये।
2. कोई नया कार्यक्रम आयोजित न हो कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था व अग्निशमन यंत्र का प्रबन्ध हो। किसी भी परिसर मे मादक पदार्थो का सेवन अथवा सर्विस न हो।
3. कोई भी अल्कोहाँल का सेवन करके गाड़ी न चलाये अगर ऐसा करता हुआ कोई पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी व पुलिस द्वारा अल्कोहाँल मीटर से जगह जगह सघन चेकिंग की जायेगी।
4. ध्वनियंत्र डीजे आदि का प्रयोग मानक अनुसार व सीमित समय तक ही किया जाये।
5. दुधवा नेशनल पार्क मे वन्य जीव के संरक्षण को ध्यान मे रखकर यह विषेश ध्यान दिया जाये की कोई भी व्यक्ति रात्रि के समय दुधवा परिसर मे यात्रा न करे अगर ऐसा करता हुआ कोई पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कारवाई की जायेगी।
6. दोपहिया वाहनो हेल्मेट का प्रयोग करे 02 लोग से अधिक  बैठेाकर वाहन न चलाये व चार पहिया वाहन सेफ्टी सीट बेल्ट लगाकर ही यात्रा करे गत वाहन गति सीमा के अन्दर ही वाहन चलाएँ।
7. छेड़खानी करने और असामाजिक गतिविधियो मे लिप्त रहने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
*लखीमपुर खीरी पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है सुरक्षित नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ।*

Post a Comment

0 Comments