ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts


लखीमपुर खीरी 18 दिसंबर। किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से बुधवार को कलेक्ट्रेट में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में "किसान दिवस" का आयोजित हुआ। इस दौरान किसानों ने अधिकारियों के सामने समस्याएं रखीं। डीएम ने अफसरों को किसानों की समस्याओं का समय से व गुणवत्तापरक निस्तारण कराने का निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि किसानों की समस्याओं का निदान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।यह भी बताया कि प्रशासन के समक्ष अन्नदाता किसानों की समस्या का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता का है।अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की समस्याओं को तत्काल  एवम दीर्घकालिक समाधान की कैटेगरी में प्रस्तुत करें। किसान दिवस किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए एक बेहतर मंच प्रदान करता है। इस दिवस पर किसान अपनी समस्याओं को न केवल निस्तारण करा सकते हैं बल्कि विशेषज्ञों से अपनी सभी जिज्ञासाओं को भी शांत कर सकते हैं। किसानों के हितों को संरक्षित करने के लिए शासन-प्रशासन करते संकल्पित होकर काम कर रहा। इसके लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार किसानपरक योजनाओं के जरिए उन्हें समृद्ध बनाने के लिए नित नए कदम उठा रही है। डीएम ने मौजूद किसानों की न केवल समस्याएं सुनी बल्कि निराकरण के संबंध में मौजूद अफसरों को निर्देश दिए।

डीडी कृषि अरविंद मोहन मिश्रा ने उपस्थित किसानों से फार्मर रजिस्ट्री की आईडी बनवाने तथा अन्य किसानों को भी इस हेतु प्रेरित करने का अनुरोध किया। आईडी बनाने से होने वाले लाभ  के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा यह भी अवगत कराया कि आईडी न बनने से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अगली क़िस्त से योजना का लाभ नही मिलेगा। डीडी कृषि एवम बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा फसलों को प्राकृतिक आपदा से नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए फसल बीमा की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई।बैठक में जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी, डीसीओ वेद प्रकाश सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, डीएचओ मृत्युंजय सिंह, अध्यक्ष/वरिष्ठ वैज्ञानिक केवीके,अन्य अधिकारी एवं कृषक उपस्थित रहें।

*उतराई का पैसा मांगे तो करें शिकायत, होगी कार्यवाही : डीएम*
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि गन्ना किसानों से क्रय केंद्र पर तौल के उपरांत गन्ना उतरवायी के नाम पर यदि पैसे की मांग की जाए तो वहां लगे बैनर पर अंकित अफसरों के नंबरों या उनके मोबाइल नंबर पर तत्काल सूचना दें। आपकी सूचना पर तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाएगी। किसानों का शोषण किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला गन्ना अधिकारी से सुनिश्चित कराएंगे।

*सोलर लगवाएं किसान, मुफ्त में नलकूप चलाएं*
*निजी नलकूपों को सोलर से लैस करेगा यूपी नेडा*
पीओ (नेडा) कमलेश सिंह यादव ने बताया कि
पीएम किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम) घटक सी-1 सौर ऊर्जा नीति 2022 के तहत जनपद में विभिन्न क्षमता के तहत स्थापित मीटर्ड निजी ऑनग्रिड पम्प के सोलराइजेशन किया जाना प्रस्तावित है। इस योजना के तहत आवेदन ऑनलाइन upnedakusumc-1.in पर किया जा सकता है। इस पहल से जहां ऊर्जा की बचत होगी, वहीं अतिरिक्त ऊर्जा को बिजली विभाग को देकर आय बढ़ाई जा सकती है। यूपी नेडा की ओर से नलकूपों पर जितने वाट का कनेक्शन लिया गया है, उतने हार्स पावर का सोलर सिस्टम अनुदान पर लगाया जाना है। सोलराइजेशन में अनुसूचित जन जाति, बनटंगिया एवं मुसहर जाति के किसानों को 100 प्रतिशत एवं अन्य किसानों को 90 प्रतिशत का अनुदान दिए जाने का प्राविधान है। अधिक जानकारी के लिए परियोजना अधिकारी (नेडा) के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर या मोबाइल नंबर  9415609058 संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments