ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

जेसीआई की नवीन शाखा गठन हेतु ओयल में ओरियेंटेशन सम्पन्न हुआ


जेसीआई की नवीन शाखा गठन हेतु ओयल में ओरियेंटेशन सम्पन्न हुआ







लखीमपुर खीरी। जेसीआई की नवीन शाखा गठन हेतु ओयल में ओरियेंटेशन सम्पन्न हुआ।
"यदि आप चाहते हैं कि अपने जीवन के विभिन्न क्रिया क्षेत्रों में विशेष सफलता, ख्याति और स्थान प्राप्त करें तो अंतर्राष्ट्रीय व्यक्तित्व संगठन जेसी आई में आपका स्वागत है।" उक्त वक्तव्य जेसीआई लखीमपुर खीरी के राष्ट्रीय प्रशिक्षक राममोहन गुप्त द्वारा ओयल स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में, जेसी आई लखीमपुर के जेसी शुभम टंडन की अध्यक्षता में आयोजित किए गए ओरियंटेशन कार्यक्रम में दिया गया। मुख्य प्रशिक्षक जेसी राम मोहन गुप्त ने उपस्थित सहभागियों को जेसी आई के विभिन्न क्रिया क्षेत्रों, जेसीज से जुड़ कर प्राप्त होने वाले लाभ और सुअवसरों, जेसी कार्य विधि आदि की जानकारी प्रदान की। सह प्रशिक्षक जेसी मीता गर्ग द्वारा उपस्थित जन को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नेतृत्व, परस्पर सहयोग और जेसी संगठन की सार्वभौमिकता से परिचित कराया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा उत्साह पूर्वक सहभागिता की गई। विभिन्न सत्रों में सक्रियतम सहभागिता करने के लिये मनी शुक्ला, गहना गुप्ता, तिनकेश कुमार, तनु गुप्ता, गोविन्द गुप्ता व अश्विनी कुमार को जेसी संस्था द्वारा श्रेष्ठ सहभागिता के पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
जेसी आई लखीमपुर द्वारा आयोजित ओरियंटेशन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्र सी के मंडल उपाध्यक्ष जेसी सौरभ गुप्ता, मंडल निदेशक प्रशिक्षण जेसी कनिष्क बरनवाल, विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपाली गुप्ता ने भी जेसी संगठन और व्यक्तित्व निर्माण में इसकी भूमिका पर विचार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षकों जेसी राम मोहन गुप्त एवं मीता गर्ग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शीघ्र ही नवीन अध्याय की स्थापना करने को आश्वस्त किया। इस अवसर पर एकता कश्यप, तनु कसेरा, मुस्कान वर्मा, विनीत श्रीवास्तव  लक्ष्मी वर्मा, सुनीता गुप्ता, निशा वर्मा, लक्ष्मी बरनवाल, सिमरन प्रजापति, अर्पित वर्मा व दीपिका गुप्ता आदि ने सक्रिय सहभागिता की। उपरोक्त जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी पूर्वाध्यक्ष जेसी आर्येन्द्र पाल सिंह द्वारा प्रदान की गई।

Post a Comment

0 Comments