शासन द्वारा चलाए जा रहे माननीय राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा बाल किशोर श्रम मुक्त अभियान के तहत वैश्विक ऑपरेशन के संबंध में तथा बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति और बाल विवाह के विरुद्ध अभियान के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक, श्री गणेश प्रसाद साहा जनपद लखीमपुर खीरी के आदेश एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी)/ नोडल अधिकारी के निकट पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में थाना AHTU खीरी से प्रभारी उप निरीक्षक श्री राम अवतार , कांस्टेबल अमित, चाइल्डलाइन पर अखिल दीक्षित व श्रीमती सुमन मौर्य की संयुक्त टीम द्वारा थाना सदर खीरी क्षेत्र मे राजापुर मे स्थित हनुमान मंदिर के पास 03 बालिकाएं भीख मांगते पायी गयी, उक्त बच्चियों को सी डब्ल्यू सी के समक्ष प्रस्तुत किया गया । बाल भिक्षावृत्ति, बालश्रम, देह व्यापार व मानव तस्करी तथा तंबाकू के सेवन पर रोक लगाने हेतु आम जनमानस को जागरुक किया गया।
0 Comments