भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के जिला आयुक्त तथा युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखीमपुर खीरी के प्राचार्य प्रो हेमंत पाल के निर्देशों के क्रम में महाविद्यालय में रोवर रेंजर्स का त्रिदिवसीय प्रवेश व पांच दिवसीय निपुण जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्रवेश शिविर 28 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तथा निपुण जांच शिविर 28 नवंबर से 02 दिसंबर 2024 तक चला। प्रथम दिवस का आरंभ ध्वजारोहण व ध्वज शिष्टाचार, प्रार्थना और ध्वजगीत जिला सचिव, भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के डॉ केसी मिश्रा, रेंजर्स टीम की संयोजक प्रो ज्योति पंत व रोवर क्रू के संयोजक डॉ अमित सिंह द्वारा किया गया। द्वितीय दिवस से महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, तिकुनिया लखीमपुर की गाइड ट्रेनर डॉ मधु बाजपेई व डॉ केसी मिश्रा द्वारा स्काउट/गाइड की उत्पत्ति, आंदोलन, उद्देश्य, सिद्धांत, नियम एवं प्रतिज्ञा, चिन्ह, प्रमाण, सेल्यूट, बायां हाथ मिलाना, अपनी देखभाल करना, बीपी की 6 कसरतों, टोली विधि की जानकारी, संकेतों का ज्ञान, खोज के चिन्ह, विभिन्न प्रकार की गांठों की जानकारी, प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया। तृतीय दिवस को प्रवेश जांच शिविर की लिखित व मौखिक परीक्षा ली गई। चतुर्थ दिवस में रोवर रेंजर्स को प्रायोगिक ज्ञान दिया गया, जिसमें टेंट लगाना, भोजन बनाना, चाय बनाना आदि की जानकारी दी गई। कैंप फायर का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने पर्यावरण, नारी सम्मान, नशा मुक्ति पर वार्ता की। कैंप फायर में गाइड ट्रेनर डॉ मधु तथा संजीता भी उपस्थित रहीं। रोवर रेंजर्स ने कैंप फायर में उत्साहपूर्वक देशभक्ति गीत गाकर सभी अतिथियों व प्रशिक्षकों का मन मोह लिया। पंचम दिवस में निपुण जांच शिविर के विद्यार्थियों की लिखित व मौखिक परीक्षा हुई तथा शिविर का समापन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण किया गया ,साथ ही सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया तथा रोवर रेंजर्स को दीक्षा दिलाकर सभी का मुंह मीठा कराया गया। निपुण शिविर के उत्कृष्ट रोवर व रेंजर क्रमशः स्नेहा रस्तोगी व अलीम अंसारी रहे तथा प्रवेश जांच शिविर के उत्कृष्ट रेंजर व रोवर क्रमशः प्रीति गौतम तथा शौर्यवर्धन रहे। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य , संस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजिका प्रो नीलम त्रिवेदी प्रो॰ज्योति पंत, दर्शनशास्त्र विभाग के प्रभारी प्रो सुभाष चंद्रा, डॉ अमित सिंह द्वारा विद्यार्थियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
स्काउट और गाइड जिला सचिव डॉ केसी मिश्रा द्वारा अपने संबोधन में रोवर रेंजर्स का उत्साहवर्धन करते हुए कठिन परिस्थितियों में जीने की राह बताई । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो हेमंत पाल ने बताया कि रोवर रेंजर इस प्रकार के शिविर में संस्कार, देशभक्ति सीखते है तथा उनका सर्वांगीण विकास भी होता है।
0 Comments