ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

लखीमपुर खीरी पुलिस द्वारा ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही व पैरवी के क्रम मे 03 मामलों में माननीय न्यायालय जनपद खीरी द्वारा दण्डित किया गया


1.वर्ष 1998 में थाना *कोतवाली सदर* जनपद खीरी पर *अभि0 अवधेश पुत्र परमेश्वर नि0 बरखेरवा थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी* के द्वारा पीड़िता के साथ घर मे घुसकर अश्लील हरकत करने व जान से मारने की धमकी देने पर मु0अ0सं0 223/98 धारा 354/452/506 भादवि थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा0 न्या0 CJM खीरी द्वारा करते हुए दिनांक 21.01.2025 को अभि0 *अवधेश* उपरोक्त को *जेल मे बितायी गयी अवधि के कारावास व 500/- रू* के अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी।

2.वर्ष 2008 में थाना *खीरी* जनपद खीरी पर *अभि0गण 1. इस्लाम खां पुत्र बाबू खां नि0 घासीपुरवा मझरा भीराघासी थाना व जिला खीरी 2. देवतादीन पुत्र गजोधर पासी नि0 अम्रतपुर थाना व जिला खीरी* के द्वारा चोरी की घटना कारित करने पर मु0अ0सं0 1002/08 धारा 379 भादवि थाना खीरी जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा0 न्या0 ACJM-2 खीरी द्वारा करते हुए दिनांक 22.01.2025 को अभि0गण उपरोक्त को *कोर्ट के उठने तक के कारावास व 1000-1000/- रू के अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी।

3.वर्ष 2008 में थाना *खीरी* जनपद खीरी पर *अभि0गण 1. रामदास पुत्र शिवनन्दन नि0 गन्नी टोला कस्बा व थाना लहरपुर जनपद सीतापुर 2. लल्लन पुत्र अब्दुल्ला नि0 लच्छवापुर थाना लहरपुर सीतापुर* के द्वारा चोरी की घटना कारित करने पर मु0अ0सं0 106/08 धारा 379/411 भादवि थाना खीरी जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा0 न्या0 ACJM-2 खीरी द्वारा करते हुए दिनांक 22.01.2025 को अभि0गण उपरोक्त को *कोर्ट के उठने तक के कारावास व 2000-2000/- रू के अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी।

Post a Comment

0 Comments