ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

प्राचार्य प्रो० हेमन्त पाल के दिशा-निर्देशन में महाविद्यालय में आज दिनाँक 20.12.2024 को 'अटल जी एवं सुशासन विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

उ०प्र० शासन एवं लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई जन्म शताब्दी समारोह के अन्तर्गत प्राचार्य प्रो० हेमन्त पाल के दिशा-निर्देशन में महाविद्यालय में आज दिनाँक 20.12.2024 को 'अटल जी एवं सुशासन विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ। भाषण प्रतियोगिता में 15 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें दिव्या सिन्हा एम०ए० दर्शनशास्त्र ने प्रथम, साक्षी अवस्थी बी०एड० ने द्वितीय, प्रियांशी मिश्रा बी०ए० नेतृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के सदस्य के रूप में प्रो० ज्योति पन्त एवं प्रो० सुभाष चन्द्रा ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो०नीलम त्रिवेदी ने की। कार्यक्रम कासफल संचालन राजनीति विभाग के असिसटेन्ट प्रो० सौरभ वर्मा ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी में प्रो० संजय कुमार, प्रो० विशाल द्विवेदी, प्रो० एस०के० पाण्डे, श्वेतांक भारद्वाज, डा० अमित सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments