ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

संभल के जिस दंगे में गन्ने की खोई और टायर का ढेर लगा जला दिए गए 24 हिंदू, उसकी रिपोर्ट योगी सरकार ने माँगी: 184 की हुई थी मौत


उत्तर प्रदेश के संभल में 1978 में हुए दंगों के बारे में जानकारी योगी आदित्यनाथ की सरकार ने तलब की है। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य श्रीचंद्र शर्मा के नोटिस पर यह निर्देश दिए गए हैं। करीब 47 साल पहले यह दंगा होली के बाद 29 मार्च को शुरू हुआ था। 184 लोगों की हत्या की गई थी। करीब 30 दिनों तक कर्फ्यू लगा रहा था।
शरुआती मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि 47 साल बाद इन दंगों की राज्य सरकार दोबारा जाँच के निर्देश दिए हैं। लेकिन संभल के पुलिस अधीक्षक केके बिश्नोई ने इससे इनकार किया है। उन्होंने बताया है कि विधानपरिषद सदस्य श्रीचंद्र शर्मा ने 17 दिसंबर को जो पत्र दिया था, उसके बाद शासन ने एक आख्या माँगी है। इसमें कहा गया है कि 1978 के दंगों से जुड़ी जो भी सूचना है वह उपलब्ध कराएँ। ये सूचनाएँ संकलित की जा रही और इसके बाद सरकार को उपलब्ध करवाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments