ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

एप्पल के मालिक स्टीव की पत्नी को महाकुंभ में मिली नई पहचान


एप्पल के दिवंगत मालिक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन जॉब्स UP के प्रयागराज महाकुंभ में एक संन्यासी के रूप में दिखाई देंगी। उनके गुरु निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने गोत्र देकर लॉरेन को 'कमला' नाम से एक नई पहचान दी है। कमला महाकुंभ में सनातन धर्म को समझेंगी और यहां पर कथा और प्रवचन में शामिल होंगी। साथ ही 2 प्रमुख अमृत स्नान मकर संक्रांति का स्नान और मौनी अमावस्या के स्नान में शामिल होंगी।


Post a Comment

0 Comments