पर बढ़ते तनाव के बीच बांग्लादेश रविवार को बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने बांग्लादेशीसीमा विदेश सचिवसे मुलाकात की। उन्होंने सीमा पर आपराधिक गतिविधियों, तस्करी और तनाव को कम करने की दिशा में काम करने को लेकर चर्चा की। बता दें कि शेख हसीना की सरकार हटने के बाद से ही दोनों देशों के बीच कई मामलों को लेकर तनाव देखा गया है। हिंदुओं पर अत्याचार और अब बांग्लादेशी सीमा से घुसपैठ और बाड़ लगाने को काम को लेकर बीजीबी और बीएसएफ के जवानों पर कई जगहों पर तनाव की खबरें आई है। हालांकि दोनों देशों के जवानों के बीच किसी तरह की झड़प नहीं हुई है।
हाल ही में बीएसएफ ने कई बांग्लादेशी तस्करों को पकड़ा है। वहीं ढाका की तरफ से पांच जगहों पर की जा रही बाड़बंदी पर आपत्ति जताई गई। हालांकि बीएसएफ यह काम लंबे समय से कर रही है। सीमा को सुरक्षित बनाने और तस्करों को रोकने के लिए संवेदनशील जगहों पर कंटीले तार लगाने का काम किया जा रहा है।
बांग्लादेशी विदेश सचिव मोहम्मद जशीमउद्दीन के साथ बैठक में भारतीय उच्चायुक्त ने अपना पक्ष रखा। उके बीच लगभग आधे घंटे तक बैठक चली। बाद में वर्मा ने पत्रकारों को बताया, हमें उम्मीद है कि आपसी समझ विकसित की जाएगी और अपराध से मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि विदेश सचिव से मुलाकात के दौरान भारत की प्रतिबद्धता दोहराई गई है कि सीमा को क्राइम फ्री बनाना है।
वर्मा ने कहा, सीमा पर सुरक्षा के लिहाज से बाड़ लगाने को लेकर हमारे बीच सहमति है। इस मामले में बीएसएफ और बीजीबी आपस में बात कर रहे हैं। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि भारतीय उच्चायुक्त को बांग्लादेशी सरकार ने समन किया है। हालांकि मामले के जानकारों ने दावा किया है कि वर्मा को सीमा के हालात से निपटने के लिए बैठक के लिए बुलाया गया था।
0 Comments