ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

महाकुंभ पहुंची मुस्लिम महिला मुस्लिम बहुल देश तुर्की की महिला ने महाकुंभ में किया स्नान


* महाकुंभ 2025 की शुरुआत आज से हो गई है, विदेश से भी लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं।

* इस बार तुर्की की निवासी पिनार ने भी महाकुंभ में हिस्सा लिया और भारतीय संस्कृति तथा परंपराओं से खुद को परिचित किया।

* पिनार ने संगम में स्नान किया, तिलक लगाया।

*पिनार ने बताया कि उन्होंने महाकुंभ के बारे में अपने दोस्तों से सुना था और भारत आकर इसे देखने की इच्छा काफी समय से थी, उन्होंने इसे दिव्य और भव्य बताया।*

Post a Comment

0 Comments