1- वर्ष 2019 में थाना निघासन जनपद खीरी पर अभियुक्त कासिम पुत्र छोटन्ने नि०ग्राम बिनौरा थाना निघासन जनपद खीरी द्वारा मारपीट कर गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने पर मु०अ०सं० 406/2019 धारा 323, 325, 504, 506 भादवि० थाना निघासन जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा० न्यायालय JM निघासन द्वारा करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को 03 वर्ष का साधारण कारावास की सजा व 50 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
2- वर्ष 2020 में थाना निघासन जनपद खीरी पर अभियुक्त कासिम पुत्र छोटन्ने नि०ग्राम बिनौरा थाना निधासन जनपद खीरी द्वारा मारपीट कर गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने पर मु०अ०स० 637/2020 धारा 323, 504, 506, भादवि० थाना निधासन जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विधारण मा० न्यायालय JM निघासन द्वारा करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को 02 वर्ष का साधारण कारावास की सजा से दण्डित किया गया है।
3- वर्ष 2004 में थाना फूलबेहड जनपद खीरी पर अभियुक्त इतवारी पुत्र पैकरमा नि०ग्राम रमुवापुर सिकटिहा थाना फूलबेहड जनपद खीरी के कब्जे से अवैध शराब बरामद होने पर मु०अं०स० 105/2004 धारा 60/62 EX.Act थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा० न्यायालय ACJM (I) खीरी द्वारा करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को जेल में बिताई गई अवधि की सजा व 600 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
4- वर्ष 2004 में थाना मोहम्मदी जनपद खीरी पर अभियुक्तगण । शमशुद्दीन पुत्र इलाही बक्श 2. बाबू पुत्र चांद खा. 3 कल्लू पुत्र चांद खा 4 चांद खा मटरू सर्वनि० ग्राम निगोही थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर द्वारा पीडित के घर में घुसकर तमन्चा से लैस होकर चोरी की नियत से चांदी व जेवरात कपडे और कुछ नगदी लेकर भाग जाने पर मु०अ०स० 1098/2004 धारा 382 भादवि० थाना मोहम्मदी जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा० न्यायालय ACIM मोहम्मदी द्वारा करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को जेल में बिताई गई अवधि की सजा व 1500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
5- वर्ष 2003 में थाना मोहम्मदी जनपद खीरी पर अभियुक्त कामता प्रसाद पुत्र नन्हेलाल नि०ग्राम नभेडा थाना मोहम्मदी जनपद खीरी के अभियुक्त के पास 315 बोर देशी तमन्या व जिन्दा कारतूस बरामद होने पर मु०अ०सं० 990/2003 धारा 3/25 A.Act भादवि० थाना मोहम्मदी जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा० न्यायालय ACJM मोहम्मदी द्वारा करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को जेल में बिताई गई अवधि की सजा व 500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
6- वर्ष 2010 में थाना कोत० सदर जनपद खीरी पर अभियुक्त शहादल अली नि०ग्राम करमअली नि०ग्राम राजगढ़ थाना मोहम्मदी जनपद खीरी के अभियुक्त के पास से अवैध शस्त्र प्राप्त होने पर मु०अ०स० 92/2010 धारा 3/25 A.Act भादवि० थाना कोत० सदर जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा० न्यायालय CIM खीरी द्वारा करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को जेल में बिताई गई अवधि की सजा व 1500/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
7- वर्ष 2003 में थाना कोत० सदर जनपद खीरी पर अभियुक्त ननकऊ सिंह पुत्र जागेश्वर सिह नि०ग्राम लखनापुर थाना कोत० सदर जनपद खीरी के द्वारा पीड़ित के घर में सेंध लगाकर चोरी करने पर मु०अ०स० 26/2003 धारा 457, 380 411 भादवि० थाना कोत० सदर जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा० न्यायालय CJM खीरी द्वारा करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को जेल में बिताई गई अवधि की सजा व 3000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
8- वर्ष 2010 में थाना कोत० गोला जनपद खीरी पर अभियुक्त हजारी पुत्र सोहन नि०ग्राम मो० जहापुर अर्जुनगर थाना गोला जनपद खीरी के पास से अवैध नुकीला शस्त्र प्राप्त होने पर मु०अ०स० 37/2010 धारा 4/25 A.Act थाना गोला जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण गा० न्यायालय CJM खीरी द्वारा करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को जेल में बिताई गई अवधि की सजा व 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
0 Comments