जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर खीरी के नवनिर्वाचित ब्राह्मण पदाधिकारी का आज मात्र छाया मंडप में ब्राह्मण परिवार सेवा सीमित ने सम्मान किया।समिति के अध्यक्ष पंडित अवधेश मिश्रा के आमंत्रण पर जिलाअधिवक्ता संघ के पदाधिकारी मात्र छाया मंडप में पहुंचे जिनको ब्राह्मण परिवार सेवा समिति ने स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष मधुरेश शुक्ल ने किया इस अवसर par समिति के समिति का संरक्षक मंडल श्री अनिल मिश्रा श्री राजू मिश्र श्री विनोद मिश्रा श्री उमेश पांडे श्री विजय अवस्थी श्री शशि अवस्थी तथा सीमित के पदाधिकारी मंत्री श्री शरद शुक्ला सचिव सौरव पांडे उपाध्यक्ष श्री पुत्तन मिश्र,श्री प्रभाकर शर्मा कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक शुक्ला,प्रमेश त्रिवेदी प्रशांत त्रिवेदी अवधेश मिश्रा दरोगा, इलू मिश्र आदि उपस्थित रहे।
0 Comments