ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

पंजाब का जवान बलिदान श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान शहादत, 13 साल पहले सिख रेजिमेंट में भर्ती हुआ था जगसीर सिंह


पंजाब का सैन्य जवान श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान बलिदान हो गया। बरनाला जिले के गांव ठुल्लीवाल जवान जगसीर सिंह (35) पुत्र सुखदेव सिंह सिख रेजिमेंट मदर यूनिट 27 में बतौर नायक के पद पर तैनात था
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान पंजाब का जवान बलिदान हो गया। बरनाला जिले के गांव ठुल्लीवाल का सैन्य जवान श्रीनगर के बडगाम में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया है। जवान जगसीर सिंह (35) पुत्र सुखदेव सिंह सिख रेजिमेंट मदर यूनिट 27 में बतौर नायक के पद पर तैनात था
जगसीर के परिवार को सोमवार रात को उसके बलिदान की सूचना मिली। जवान जगसीर सिंह किसान परिवार से संबंध रखता था और दो बहनों का इकलौता भाई था। जगसीर की शादी 2015 में हुई थी। वह 10 साल के बच्चे का पिता था। परिवार को जैसे ही यह दुखद सूचना मिली तो उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
बलिदानी जगसीर सिंह का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह उनके पैतृक गांव ठुल्लीवाल पहुंचेगा। गांव के सरकारी स्कूल में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 
गौरतलब है कि सैन्य जवान जगसीर सिंह 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 2012 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे।

Post a Comment

0 Comments