जींद।।
नरवाना उपमंडल के गांव जाजनवाला का वह लाल, जिसने देश की सेवा का संकल्प लेकर भारतीय सेना में कदम रखा था, सोमवार को अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हो गया। राइफल की सफाई करते वक्त अचानक चली गोली ने जवान अमरजीत की जिंदगी छीन ली। यह खबर जब उनके पैतृक गांव पहुँची, तो पूरे इलाके में मातम छा गया। हर आंख नम थी और हर दिल में गर्व भी — क्योंकि अमरजीत ने देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए।
एनसीसी कैडर से सेना में भर्ती हुए थे अमरजीत
परिवार के अनुसार, अमरजीत का जन्म 11 मार्च 1996 को हुआ था। बचपन से ही उनमें देशभक्ति की भावना कूट-कूटकर भरी थी। स्कूल के दिनों में एनसीसी कैडर से जुड़ने के बाद ही उन्होंने सैनिक बनने का सपना देखा था। 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने आईटीआई की पढ़ाई पूरी की। देश सेवा के जज्बे से ओतप्रोत अमरजीत ने 23 सितंबर 2015 को भारतीय सेना में भर्ती होकर अपने जीवन का लक्ष्य पूरा किया। वर्तमान में वे 7 जाट बटालियन में पोस्ट नायक के पद पर तैनात थे। पिछले कई वर्षों से जम्मू-कश्मीर के पूंछ सेक्टर में अपनी सेवाएं दे रहे थे। अमरजीत क
0 Comments