लखीमपुर खीरी। सीएमओ आफिस सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपदीय विभागों /संस्थाओं के प्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें राजकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों के प्रतिनिधियों /प्रधानाचार्यों द्वारा कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने की।
कार्यशाला में प्रतिभागियों को तंबाकू के उपभोग से मानव शरीर में होने वाले दुष्प्रभाव, बीमारियों जैसे हृदय रोग, उक्त रक्तचाप, मधुमेह तथा कैंसर पर चर्चा की गई तथा प्रतिभागियों को कोटपा अधिनियम 2003 के विभिन्न प्रावधानों पर चर्चा की गई। समस्त प्रतिभागियों को तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान पर चर्चा करते हुए जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त घोषित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आग्रह किया गया। कोटपा अधिनियम का उल्लंघन करने वालों का चालान काटने हेतु एक-एक रसीद बुक सभी को प्रदान की गई। काटे गए चालान की राशि को सरकारी खजाने में जमा करने हेतु लेखा शीर्षक भी बताया गया। कार्यशाला के दौरान डॉ अनिल गुप्ता, डॉ राकेश गुप्ता, विजय वर्मा एवं मनोज आदि उपस्थित रहेl
0 Comments