ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने इस दौरान कहा कि शासन द्वारा मातृ एवं शिशु सुरक्षा के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं

लखीमपुर खीरी। नवजात शिशुओं की प्राथमिक देखभाल और चिकित्सा के लिए शुक्रवार को सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलबेहड़ में नवीन स्थापित न्यू बोर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट (एनबीएसयू) का शुभारंभ किया गया। जिसमें चार रेडिएन्ट वार्मर व चार ऑक्सीजन कन्संट्रेटर एवं दो फोटोथेरेपी मशीन स्थापित की गई। इसे मिलकर अब जिले में 15 एनबीएसयू यूनिट स्थापित हो चुकी है। 

सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने इस दौरान कहा कि शासन द्वारा मातृ एवं शिशु सुरक्षा के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं और इसी के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एनबीएसयू यूनिट स्थापित की गई हैं। शुक्रवार को जिले में 15वीं यूनिट सीएससी फूलबेहड़ में स्थापित हुई है। इससे पहले 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर यह यूनिट लगाई जा चुकी है। जिससे नवजात बच्चों में होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत उन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी जाती है, जिससे उनके जीवन की रक्षा होती है। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ कमलेश, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक अनिल यादव, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता लल्ला सिंह, जिला वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ० रवि प्रकाश गुप्ता, जिला विशेषज्ञ सामुदायिक स्वास्थ्य अंशुमान पाण्डेय, लेबर रूम नोडल डॉ०प्रकाशनी, लेबर रूम इनचार्ज नेहा सिंह, ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक विकास श्रीवास्तव, खण्ड सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक शिप्रा श्रीवास्तव तथा समस्त स्टाफ नर्स एवं अस्पताल के अन्य समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments