ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

70वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, लखीमपुर खीरी द्वारा “सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी” जागरूकता सप्ताह का आयोजन


*(लखीमपुर खीरी, दिनांक 03 नंवम्बर 2025)* सशस्त्र सीमा बल की 70वीं वाहिनी, लखीमपुर खीरी की ‘एफ’ समवाय, रामुपरवा-79 द्वारा दिनांक 27.10.2025 से 02.11.2025 तक “सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी” (Vigilance: Our Shared Responsibility) विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह बड़े उत्साह एवं जनभागीदारी के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर समवाय के अधीनस्थ अधिकारियों, कार्मिकों तथा स्थानीय नागरिकों के संयुक्त प्रयासों से विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सप्ताह भर चलने वाले इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में ईमानदारी, पारदर्शिता, उत्तरदायित्व तथा भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता के भाव को सशक्त बनाना रहा।

मुख्य कार्यक्रमों में —
1. शपथ समारोह का आयोजन जिसमें भष्टाचार के विरूद्ध समस्त बल कर्मियो द्वारा शपथ ली गई ।
2. ग्राम पंचायतों में जन-जागरूकता बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें नागरिकों को सतर्कता एवं नैतिकता के महत्व से अवगत कराया गया।
3. प्राथमिक विद्यालय आम्बा, विकास क्षेत्र मिहीपुरवा (जनपद बहराइच) में विद्यार्थियों के बीच क्विज़, कार्टून निर्माण, स्लोगन लेखन, रंगोली, एवं पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिताएँ कराई गईं, जिससे युवाओं में ईमानदारी और जिम्मेदारी की भावना विकसित हो सके।
4. स्थानीय गांवों एवं पंचायतों में शाम के समय चौपाल एवं संवाद सत्र आयोजित किए गए, जिनमें बल के अधिकारियों ने जनता के साथ मिलकर सतर्कता और पारदर्शिता पर चर्चा की।
5. स्वयं सहायता समूहों (Self Help Groups) की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय मेलों एवं सभाओं का आयोजन किया गया, जिससे आत्मनिर्भरता के साथ ईमानदारी के मूल्यों को भी प्रोत्साहन मिला।

सतर्कता सप्ताह के दौरान बल के अधिकारियों एवं जवानों ने “ईमानदारी ही जीवन का आधार है” का संकल्प दोहराया तथा नागरिकों को भी अपने कार्यक्षेत्र में नैतिक मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों, महिला समूहों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इन गतिविधियों के माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल और स्थानीय समुदाय के बीच आपसी विश्वास, सहयोग और सहभागिता की भावना को और मजबूत किया गया।

Post a Comment

0 Comments