पत्रकार भगवान नारद की तरह समाज और प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए भटकते रहते है।कहने को है कि वह देश की व्यवस्था मे चौथा स्तंभ है परंतु यह केवल कहने की बात है आज भ्रष्टाचार का इतना बोलबाला है कि पत्रकार यदि आइना दिखाने का काम करता है तो वह सुरक्षित नहीं महसूस करता और कही न कही उसका शोषण हो जाता है। ऊक्त उद्बोधन एसो.ऑफ स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स ऑफ़ इंडिया इकाई लखीमपुर खीरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा राकेश शर्मा ने दिया। डा शर्मा ने कहा हम सभी मीडिया के लोगों को एकजुट होकर इन कुरीतियों और भ्रष्टाचारियों से डट कर मुकाबला कर देश और समाज हित मे निष्पक्ष काम करना होगा।
ज्ञात हो एसोशियेशन ऑफ़ स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स ऑफ़ इंडिया की इकाई लखीमपुर खीरी का वर्ष 2026 हेतु चुनाव संपन्न हुआ चुनाव अधिकारी श्री संजय गुप्ता और श्री सत्यदेव श्रीवास्तव ने निष्पक्ष चुनाव कराया जिसमे डा राकेश शर्मा को अध्यक्ष,विपिन बिहारी वाजपेई को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रमा शंकर मिश्र को उपाध्यक्ष, राजेंद्र सिंह को उपाध्यक्ष, ब्रम्हृषि नगर उपाध्यक्ष, शबाब खान को महामंत्री, राघवेंद्र सिंह को कोषाध्यक्ष, रमेश चंद्र मिश्र को मंत्री, अंजुम रईस को मंत्री,प्रांजल श्रीवास्तव को संगठन मंत्री, वी के सिंह को प्रचार मंत्री,राज मल्होत्रा को संयुक्त मंत्री, तथा व्यवस्था समिति मे राजेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव,मनोज दीक्षित,प्रेमप्रकाश दीक्षित,विनोद कुमार सिंह , अलीम खान और हर्ष शर्मा व धीरज कुमार निर्वाचित हुए।संजय गुप्ता,सत्यदेव श्रीवास्तव और रमेश चंद्र मिश्र इस एसो के जिला सरक्षक रहेंगे। कार्यक्रम मे पत्रकार रईस अहमद और हरिशंकर मिश्र ने भी उपस्थित होकर नवनिर्वाचित कार्यकारणी को बधाई दी।
0 Comments