ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म-शताब्दी समापन समारोह का आयोजन

युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखीमपुर में आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की  जन्म-शताब्दी समापन समारोह का आयोजन सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे हुआ, जिसमें महाविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित संगोष्ठी में “अटल जी एवं सुशासन” विषय पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। विषय प्रवर्तन करते हुए हिन्दी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर धर्म नारायण ने सुशासन की अवधारणा को स्पष्ट किया तथा अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्यकाल में अपनाई गई नीतियों एवं निर्णयों को सुशासन के ठोस उदाहरणों के रूप में प्रस्तुत किया।इसी क्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर  विजय प्रताप सिंह ने अटल जी के व्यक्तित्व, विचारधारा, राष्ट्रवादी दृष्टिकोण तथा लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रकाश डाला।चीफ़ प्रॉक्टर प्रोफेसर सुभाष चन्द्रा ने अटल जी को नये भारत का परिकल्पना पुरूष बताते हुए कहा कि अटल जी ने देश को स्थिरता और सुशासन का मॉडल दिया और भारत को समावेशी विकास की गारंटी दी।वह वास्तव में भारतीय राजनीति के अजातशत्रु थे।
सांस्कृतिक समिति की संयोजक प्रो. नीलम त्रिवेदी ने अटल जी के साहित्यिक अवदान, काव्यात्मक संवेदना एवं मानवीय पक्ष को रेखांकित किया।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) हेमंत पाल ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि “अटल बिहारी वाजपेयी जी भारतीय राजनीति के ऐसे शिखर पुरुष थे, जिन्होंने विचारों की दृढ़ता के साथ संवेदनशीलता और शालीनता को सदैव बनाए रखा। उनका जीवन आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का अक्षय स्रोत है।”उन्होंने वर्षभर चले जन्म-शताब्दी कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता करने वाले सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही यह भी जानकारी दी कि महाविद्यालय की छात्राओं  सजल दीक्षित एवं लाइबा अंसारी ने जिला स्तर पर आयोजित कविता-पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।संगोष्ठी के उपरांत माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण का सीधा प्रसारण उपस्थित सभी को दिखाया गया। इसके पश्चात एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी सौरभ वर्मा, एन सी सी प्रभारी डॉ अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें एन एस एस, एन सी सी व रोवर्स रेंजर वोलेंटियर्स तथा शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। दोपहर 1:00 बजे से स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसके माध्यम से स्वच्छ परिसर एवं स्वच्छ समाज का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर प्रो. विशाल द्विवेदी, डॉ. बृजेश शुक्ल, डॉ. सतेन्द्र पाल सिंह, श्री दीपक कुमार बाजपेई, डॉ. मानवेन्द्र यादव, डॉ. रचित कुमार, डॉ. विनयतोष गौतम, डॉ. श्वेतांक भारद्वाज, एवं योगेश दुबे सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments