शैक्षिक सामाजिक साहित्यिक सरोकारों को समर्पित अखिल भारतीय संस्था "साहित्य सृजन संस्थान" द्वारा "सृजन महोत्सव-2025" के दौरान "सृजन सरोकार सम्मान" के अन्तर्गत नगर के समाजसेवी साहित्यकार राम मोहन गुप्त को "सशक्त कलमकार सम्मान" से सम्मानित किया जायेगा।
आगामी 14 दिसंबर, रविवार को स्व.हरगोविंद वर्मा गन्ना समिति सभागार दि सेक्सारिया शुगर फैक्ट्री बिसवां में आयोजित किया जा रहा "सृजन महोत्सव- 2025" तीन सत्रों क्रमशः उदघाटन एवं सृजन सरोकार, सृजन संवाद एवं नागरिक अभिनंदन और सृजन के सारथी एवं राष्ट्रीय काव्य सम्मेलन के रूप में संयोजित होगा। जिसके प्रथम सत्र के सृजन सरोकार सम्मान श्रृंखलान्तर्गत राम मोहन गुप्त 'अमर' को साहित्य सृजन एवं रचनात्मक योगदान हेतु "सशक्त कलमकार सम्मान" से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक साहित्य सृजन संस्थान एवं सृजन पुस्तकालय बिसवां के संस्थापक व अध्यक्ष तथा ख्यातिलब्ध साहित्यकार संदीप मिश्र 'सरस', संरक्षक रमेश बाजपेई 'विरल', आयोजक टीम के उत्साही सदस्यों द्वारा आयोजित किए जा रहे उपरोक्त आयोजन में देश भर से आमंत्रित अतिथि, विद्वजन, सेवी, चिंतक, सृजक, साहित्यकार सम्मिलित होंगे।
सृजन महोत्सव के दौरान न्यूज 18 के अति लोकप्रिय टीवी शो 'भैय्या जी कहिन' के प्रस्तोता प्रतीक त्रिवेदी के नागरिक अभिनंदन के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाज सेवियों, साहित्यकारों, पत्रकारों, मेधावी छात्र-छात्राओं एवं पाठकों के सम्मान सहित, वैचारिक संबोधन, सामयिक विषयों पर पर संवाद और राष्ट्रीय कवि सम्मेलन तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कारों के वितरण का भी आयोजन किया जाएगा।
0 Comments